PM कल आयेंगे बिहार, NDA सांसद और केंद्रीय मंत्रियों ने कहा…

पटना: PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कल बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कल राजधानी पटना में रोड शो करेंगे जबकि शुक्रवार को रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार दौरा के दौरान PM नरेंद्र मोदी बिहार में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्रियों का बिहार आना शुरू हो गया।

झूठी शान के लिए लालू ने की बेटी की जिंदगी बर्बाद

बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने PM हमेशा कहते हैं कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। PM का यह बिहार दौरा विकास के रास्ते में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया और तेज प्रताप प्रकरण पर लालू यादव के फैसले को लेकर कहा कि लालू यादव ने अपनी झूठी शान के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जो किया वह जगजाहिर है। सबकुछ जानते हुए उन्होंने एश्वर्या के साथ जो किया है उसके लिए उन्हें न तो एश्वर्या माफ़ करेंगी न ही बिहार की अन्य बेटियां।

अगला 5 वर्ष होगा सुनहरा वक्त

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि PM का बिहार आना ही उनका बिहार के प्रति समर्पण दिखा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान किये गए सभी वादों को एक एक कर पूरा किया जा रहा है। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगला पांच वर्ष बिहार के लिए सुनहरा वक्त होने वाला है। इस दौरान चिराग ने तेजस्वी के पुत्र के जन्म पर उन्हें बधाई भी दी जबकि तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर करने के मामले में कहा कि यह उनका आंतरिक पारिवारिक मामला है।

मैं बस इतना कहूँगा कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं हो। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि यह वाकई चिंताजनक है लेकिन एक बात यह भी है कि किसी भी प्रकार का अपराध करने वाले बख्शे नहीं जा रहे हैं और सबके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। बिहार सरकार सभी आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और पूरी कार्रवाई की जा रही है।

PM के दिल में बसता है बिहार

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी हमेशा ही विकास का काम करते हैं। प्रधानमंत्री के दिल और दिमाग में बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत बसा हुआ है। वे बिहार के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

बेटी के साथ अन्याय करने वाले को लॉ एंड ऑर्डर पर बोलने का अधिकार नहीं

वहीं समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन दिखाता है कि PM बिहार के विकास के लिए कितना संवेदनशील हैं। एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि अगर उनका यह फैसला होगा तो हमलोग साथ हैं और बिहार में हम उनका स्वागत करेंगे। वहीं राजद के द्वारा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाये जाने के मामले में शांभवी ने कहा कि जो खुद ही पूरा परिवार संगठित हो कर बेटियों के साथ अन्याय कर रहा हो उन्हें राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर बोलने का अधिकार नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   PM के रोड शो को लेकर पटना की सड़कें छावनी में तब्दील, इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img