मोतिहारी : नव वर्ष को लेकर शराब कारोबारियों पर मोतिहारी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस वैसे कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही जो नव वर्ष में शराब खपाने के लिए शराब की डंपिंग कर रहे थे। जिले के छतौनी कोटवा पिपरा थाना के साथ-साथ भारत-नेपाल के बॉर्डर इलाके के कुंडवा चैनपुर और महुअवा जिसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बड़ी मात्रा में शराब के खेप को जब्त किया है। साथ ही दर्जनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
नव वर्ष में कारोबारी भारी मात्रा में शराब की डंपिंग कर खापने के फिराक में थे – SP स्वर्ण प्रभात
इस मामले में मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नव वर्ष में कारोबारी भारी मात्रा में शराब की डंपिंग कर खापने के फिराक में थे। जिसको लेकर जिले के सभी थाने को दो जनवरी तक के लिए पूरी तरह से एलर्ट कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस की तरफ से शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : नए साल से पहले शराब तस्करों पर शिकंजा, 50 कार्टून अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

