पुलिस और एनसीबी की टीम ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा

औरंगाबाद :अंबा थाने की पुलिस और पटना एनसीबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के एक गांजा लोडेड ट्रक को जप्त किया है. यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार और एनसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने एन एच 139 पथ में सतबहिनी पेट्रोल पंप के पास से की है. उन्होंने बताया कि एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली की धंधेबाज ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा खरीद कर ट्रक से औरंगाबाद डाल्टेनगंज होते हुए बक्सर जाने वाले हैं साथ ही धंधेबाज स्कॉर्पियो पर सवार होकर गांजा लदे ट्रक के आगे लाइनर का काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया हालाकी धंधेबाज सघन आबादी का लाभ उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रक की तहकीकात की गई तो पहली बार में कुछ भी पता नहीं चल सका इसके बाद ट्रक के केबिन में बने बॉक्स के तहखाने की तलाशी ली गई जिसमें से 374 किलो गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने जप्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक व बक्सर निवासी भरत माली और संचालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मधवारी गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा को मौके से दबोच लिया गया उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर स्कॉर्पियो के ऑनर और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से की लिखित शिकायत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *