मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर को 509 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मोतिहारी के चिरैया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो ड्रग्स तस्कर प्रकाश कुमार और शत्रुघ्न कुमार जो रामगढ़वा का रहने वाला है। उसको 509 ग्राम ड्रग्स (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
आखिर इस ड्रग्स तस्कर का कनेक्शन किसके-किसके साथ है पुलिस जांच में जुटी
वहीं पुलिस यह पूरी जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर इस ड्रग्स तस्कर का कनेक्शन किसके-किसके साथ है। यह हेरोइन की तस्करी किनके लिए करता था, कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। पुलिस पूरी कुंडली खंगालने में लगी है। मोतिहारी में जिस तरह से ड्रग्स तस्करों का की सक्रियता बड़ी हुई है। पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दो ड्रग्स तस्करों को पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपए के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : ड्रग्स तस्करी के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights