जमुई: Jamui की पुलिस ने एक हथियार तस्कर को हथियार के साथ जमुई के एक होटल से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जमुई के एक होटल में एक हथियार तस्कर रुका हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और व्यक्ति को दो पिस्टल और 7.65 एमएम के 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हथियार तस्कर ने अपनी पहचान खगड़िया के मानसी का रहने वाले प्रियांक के रूप में बताई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शहर में स्थित एलआईसी ऑफिस के एक अलमारी से डीबीबीएल बंदूक और 12 बोर का 18 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर बिहारी इलाके से एक अन्य नीरज उर्फ़ अनंत कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है साथ ही हथियार तस्करी गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet की बैठक खत्म, 27 एजेंडों को मिली स्वीकृति
जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट