पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में की गई। कैबिनेट की बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल की स्वीकृति दी गई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत 301 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई ताकि खेल प्राधिकरण का प्रबंधन एवं सञ्चालन बेहतर ढंग से हो सके।
राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए 81 पदों के सृजन को कैबिनेट में मंजूरी दी गई। राजनैतिक दलों के कार्यालय के लिए आवंटित भवन के नवीनीकरण की बाध्यता समाप्त करने के लिए संशोधन नीति को कैबिनेट ने स्वीकृति दी। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में पटना के गर्दनीबाग में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए 20 आवासों का जजेज एन्क्लेव निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
बिहार में तीन खनिज ब्लॉक जमुई में लौह अयस्क के दो ब्लॉक एवं रोहतास एक लाइन स्टोन ब्लॉक की ई नीलामी के लिए टेंडर अप्रूवल कमीटी द्वारा अनुशंसित अनुमानित आरक्षित मूल्य को स्वीकृति दी गई। बिहार जिला परिषद भू संपदा लीग नीति 2024 को स्वीकृति दी गई। बगहा-2 के ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार को सेवा से कैबिनेट ने बर्खास्त करने की स्वीकृति दे दी है।
यह भी पढ़ें- Law and Order को लेकर सीएम नीतीश के समीक्षा बैठक पर राजद ने कसा तंज, कहा…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Nitish Cabinet Nitish Cabinet
Nitish Cabinet Nitish Cabinet