मुजफ्फरपुर में 50 लाख के जेवर लूटकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस पर चलाई थी गोली फिर…

50

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते 10 अप्रैल को एक ज्वेलरी दुकान से करीब 50 लाख लूट के मुख्या आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पर हमला कर भागने की भी कोशिश जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गोली मारी और दुबारा गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के एक ज्वेलरी दुकान में लूट कांड के तीन आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार किया।

मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो आरोपी की पहचान मुख्य सरगना रिपु झा उर्फ़ अनुपम झा, जय हिंद मौर्या, मनीष सेठ, अरविंद कुमार सहनी और विकास कुमार के रूप में की गई। तीनो की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस वाहन में लेकर मुजफ्फरपुर आ रही थी इसी दौरान मुख्य आरोपी शौच के बहाने गाड़ी रुकवाई और पुलिसकर्मी का पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा।

इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और दो गोली उक्त आरोपी को लगी है। पुलिस ने फिर उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। एससपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि बीते 10 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के एक ज्वेलरी दुकान में तीन की संख्या में बदमाश ग्राहक बन कर घुसे थे और फिर हथियार के बल पर करीब 50 लाख रूपये के जेवर लूट कर फरार हो गये थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की और सर्विलांस की मदद से बिहार समेत कई अन्य राज्यों में छापेमारी कर सभी 5 अपराधियों को गिरफ्तार की।

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कल कटिहार और पूर्णिया में करेंगे चुनावी सभा

50

50
50
50

Share with family and friends: