Nawada में लूटकांड के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nawada

नवादा: नवादा की पुलिस ने लूट कांड मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी महेंद्र मांझी के पुत्र जैकी मांझी के रूप में की गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक पार्सल डिलीवरी कर्मी ने नगर थाना में शिकायत की थी कि बीते 25 मार्च को मिर्जापुर में पार्सल डिलीवरी के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और करीब 15 हजार रुपया लूट लिया।

इस संदर्भ में नगर थाना में मामला दर्ज कर एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। गठित ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने बताया कि बाकि बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर से जगी है Airport की आस, जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

NAWADA Nawada Nawada

NAWADA

Share with family and friends: