गिरिडीह. पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एक बार फिर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने पुराना पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खण्डोली मोड़ के पास कुछ साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। इसी सूचना पर के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द कुमार, आरक्षी अरूण कुमार एवं पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी करते हुए तीन साइबर अपराधियों को खण्डोली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरिडीह में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गाण्डेय पंदनाटाड़ के 19 वर्षीय साहिल अंसारी, 23 वर्षीय नजमुल अंसारी, जबकि तीसरा बेंगाबाद पुर्री का 30 वर्षीय प्रमोद यादव शामिल हैं। वहीं इन तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, 7 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है।
साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये पंजाब नेशनल बैंक फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों को सिरियल कॉल कर KYC Update करने के नाम पर उनके नम्बर पर apk file भेजकर उनके बैंक खाते से संबंधित निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे और कोरोना का टिका लगाने के एवज में लोगों को सरकार के द्वारा 10,000 रुपये देने के नाम पर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि आगे भी साइबर अपराध के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
नमन नवनीत की रिपोर्ट