Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Giridih: हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मामले में तीन गिरफ्तार

Giridih: पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के समीप 4 मार्च को उमेश दास नामक मजदूर की हुई हत्या मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में गिरिडीह एसपी के निर्देश पर डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों अपराधी पचंबा थाना क्षेत्र के मनिकलालो के रहने वाले है।

Giridih: हत्याकांड का उद्भेदन

मंगलवार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च की रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा डुमरी थाना क्षेत्र के ससारको के रहने वाले उमेश दास की पचंबा स्थित बुढ़वा आहार के पास हत्या कर दी थी। मामले को लेकर मृतक के भाई राजदेव दास के द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके आधार पर पचंबा थाना कांड सं0-29/25, दि०-05.03.2025, धारा- 103 (1) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी कर की गई। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड मे संलिप्त 31 वर्षीय हरि लाल दास, 19 वर्षीय बसन्त कुमार दास, 59 वर्षीय सोमर दास के घर पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Giridih: अभियुक्तों ने स्वीकार किया अपराध

एसपी ने बताया कि पुलिस दबिस के कारण सभी अपराधी भागने के फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा एवं खून पोछने के लिए प्रयोग में लाए गए गमछा को बरामद किया है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe