पटना: राजधानी पटना में हत्या और फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है। मामले पटना सेंट्रल सिटी एसपी चंद्रप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में हत्या और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी शिवम कुमार उर्फ़ बबुआ उर्फ़ नीरज सिंह तथा प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में बीते 10 अगस्त को एक चालक को महज पता नहीं बताने के कारण दो गोली मार कर हत्या कर दी थी। वहीं दूसरी घटना में बीते 18 अगस्त को शिवम कुमार उर्फ़ बबुआ उर्फ़ नीरज सिंह अपने 5 अन्य सहयोगी के साथ एक घर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। दोनों घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें शामिल अपराधियों की पहचान हुई और पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बिहार 2070 तक Carbon Neutral State बनने के लिए प्रयासरत है- प्रियंका रानी
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Firing Firing
Firing