सुसाइड से बचाने के बाद किसान से पुलिस ने मांगा खर्चा, थमाया नोटिस

प्रतीकात्मक फोटो

डिजिटल डेस्क : सुसाइड से बचाने के बाद किसान से पुलिस ने मांगा खर्चा, थमाया नोटिस। एक रोचक मामला सामने आया है जिसमें सुसाइड करने वालो को बचाने के बाद सुसाइड अटैंप्ट करने वाले किसान से पुलिस ने उसे बचाने में आए खर्चे की मांग करते हुए विधिक नोटिस थमा दिया है।

मामला राजस्थान का है। वहां के झुंझुनू में एक किसान सुसाइड करने जा रहा था। प्रशासन ने उसे बचा लिया लेकिन अब किसान को प्रशासन ने एक नोटिस थमाया है। उसमें जिक्र है कि उसे बचाने में लगभग 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं। किसान को यह पैसा चुकाने को बोला गया है।

किसान विद्याधर को सुसाइड से रोकने में खर्च हुए 9.99 लाख रुपये…

राजस्थान के झुंझुनू में इस वाकये में लपेटे में आए किसान का नाम विद्याधर यादव है। उसने आत्मदाह की बात कही थी। पुलिस ने विद्याधर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, चौकन्नी हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर।

उसे बचाने के लिए 99 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। उनमें एक एसपी, दो डीएसपी सहित अन्य अफसरों की भी तैनाती की गई थी। कई सरकारी गाड़ियों को भी लगाया गया था। उन सब पर लगभग 9 लाख 99 हजार 577 रुपये खर्च हुए। अब एक नोटिस भेजकर किसान को ये रकम देने को बोला गया है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अब जानिए राजस्थान के इस किसान विद्याधर से जुड़ा पूरा मामला, क्यों करने जा रहा सुसाइड…

राजस्थान के झुंझुनू में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री है। सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण के दौरान विद्याधर यादव की जमीन भी चली गई थी। किसान का आरोप था कि उसे जमीन और मकान का उचित मुआवजा नहीं दिया गया। वह इसकी शिकायत कई बार कंपनी सहित जिले के अफसरों से भी कर चुका था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से विद्याधर परेशान था। उसके मुताबिक, वह कार्यालयों का चक्कर लगाते-लगाते थक गया, लेकिन किसी ने भी उसकी समस्या नहीं सुनी तो फिर उसने अपनी जान दे देने का फैसला लिया।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सुसाइड से रोकने के बाद प्रशासन ने किसान विद्याधर यादव को दिया था 3 करोड़ रुपये का मुआवजा…

प्रशासनिक बेरुखी से तंग आकर किसान विद्याधर यादव ने आखिरकार डीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। वह बीते 11 दिसंबर को फैक्ट्री के बाहर पहुंचा और कहने लगा कि वह परिवार सहित यहीं पर आत्मदाह करेगा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसे एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उस घटना के एक दिन बाद उसे तीन करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था।

 

 

Share with family and friends: