अवैध पत्थर परिवहन पर चला पुलिस का डंडा, वाहन जब्त

पाकुड़ः इन दिनों पाकुड़ में अवैध पत्थर परिवहन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज हिरणपुर थाना अंतर्गत दुलमी चेकपोस्ट में बिना माइनिंग चलान के ट्रैक्टर में अवैध पत्थर लोड कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को चेक पोस्ट में तैनात कर्मी ने जब्त किया है।

ये भी पढ़ें- फर्जी सिम से करते थे लोगों से ठगी, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

बिना माइनिंग चलान के हो रहा था परिवहन

इस ट्रैक्टर-ट्रॉली से बिना माइनिंग चलान के पत्थरों का अवैध परिवहन किया जा रहा था। ट्रैक्टर मालिक के पास पत्थर के परिवहन संबंधी कागजात उपलब्ध न होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई की गई हैं।