नवादा : नवादा नगर थाने की पुलिस ने दो अंतर राज्य मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से 26 मोबाइल बरामद हुआ है। थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के भदानी गांव में सीताराम साहू कॉलेज के समीप ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर को पकड़ कर रखा है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे पूछताछ किया।
पूछताछ में बताया कि चार दिनों से दशरथ यादव के मकान में किराए में रह रहा था जहां चोरी का मोबाइल छुपाकर रखा था। पुलिस उसके घर की तलाशी ली तो वहां से 24 एंड्राइड मोबाइल फोन और दो कीपैड फोन बरामद हुआ। पुलिस दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया जहां नगर थाने में कांड संख्या 626/24 अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गांव के राजेश महतो और दूसरा पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला के जमुरिया गांव निवासी शुभम नोनिया के रूप में किया गया है। पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : जानवर को लेकर Animal हुए लोग, 2 घायल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट