पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने दो बदमाशों को लूटपाट करने के दौरान धर दबोचा है। गिरफ्त में आए बदमाशों के पास पुलिस ने 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों की पहचान के हाट थाना क्षेत्र के सिपाही टोला निवासी रिषु राज और दूसरा मधुबनी थाना क्षेत्र के लकी कुमार पासवान के रूप में हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि यह दोनों अपराधी सड़क किनारे बाइक को लूटने के मनसुवे से रोका। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उन्हें देख लिया। वहीं पुलिस को देखकर एक बदमाश ने मधुबनी थाना की ओर भागा। तो वहीं दूसरे को पुलिस से दौड़ कर पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों की अपराधीक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं बरामद बाइक के कागजातों की भी तलाशी की जा रही है कि कहीं बाइक चोरी का तो नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान की जप्ती सूची तैयार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़े : नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट