Police के लिए सरदर्द बने इनामी कुख्यात हथियार समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

Police

पटना: पटना और भोजपुर जिला पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने हथियार और उसके तीन अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कुख्यात पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र निवासी अनीश कुमार उर्फ़ अमन कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अमन अपने सहयोगियों के साथ भोजपुर के किसी व्यक्ति की रंगदारी के लिए हत्या करने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने भोजपुर के नवादा थाना के अनाईठ ठाकुरबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर अनीश कुमार उर्फ़ अमन और उसके सहयोगी इनामी कुख्यात भरत कुमार, दयानंद दुबे, आदर्श कुमार और कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 कारतूस, पांच मैगज़ीन, 3 खोखा, 8 मोबाइल और 3 राऊटर बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हथियार के बल पर अपराधी रंगदारी वसूलते थे और कहीं भी फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-  Double Murder से दहला पूर्वी चंपारण, पियक्कड़ ने की पति पत्नी की हत्या

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Police Police Police

Police

Share with family and friends: