पटना : पुनाइचाक में शास्त्री नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है. आरोपी ने बताया ने कि वह हाजीपुर से शराब लाता था पटना में होम डिलीवरी करता था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि क्या शराब हाजीपुर से नाव के माध्यम से आ रहा था फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : रोबिन