खगड़िया : खगड़िया शराब तस्करों के मंसूबे पर बहादुरपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर डंडा चलाया। जिसको लेकर तस्करों में हडकंप मच गया है। हांलाकि शराब के खिलाफ चलाई गई अभियान में एक भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के इमली गांव के समीप बहियार में शराब निर्माण की भनक पुलिस को लगी। पुलिस बहियार पहुंच शराब की तलाशी करने लगे। लगभग एक घंटे की कार्रवाई से पुलिस को बहियार में पोखर व गन्ना के खेत किनारे तस्करों के द्वारा शराब भट्ठी बनाया हुआ मिला। जहां अलग-अलग स्थानों पर हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब छुपाए थे।
पुलिस ने महुआ जवा को नष्ट कर दिया। साथ ही निर्माण में इस्तेमाल किए गए बर्तन को तहस नहस कर दिया। इधर, पुलिस के बहियार में पहुंचने के साथ सभी तस्कर भाग निकले थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लगभग एक हजार लीटर से अधिक महुआ जवा को नष्ट किया गया है। तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़े : सीएम के MLA ने चिराग के सांसद को इशारों में धमकाया, कहा- उसे रोड पर लाकर छोड़ूंगा
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट