Bhagalpur: एक तरफ बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी राज्य में कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त होने का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ कुछ घटनाएं ऐसी सामने आती है जिससे बिहार पुलिस के लचर रवैये का पोल खुल कर सामने आ जाता है। सैनिक देश और देश के लोगों के लिए अपनी जान हथेली पर रख कर सीमा पर तैनात रहते हैं लेकिन उसके एक लापता बहन की तलाश अब तक पुलिस नहीं कर सकी है। दरअसल भागलपुर में एक सैनिक की बहन बीते 12 मार्च से लापता है और अब तक पुलिस उसे ढूँढ़ नहीं सकी है।
Highlights
Bhagalpur के नौगछिया पुलिस जिला का है मामला
मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला का है जहां एक सैनिक की बहन बीते 12 मार्च की दोपहर घर से कोचिंग पढने निकली थी जो अब तक लौट कर वापस नहीं आई। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने शिकायत दर्ज भी कर ली लेकिन अब तक सैनिक की बहन बरामद नहीं की जा सकी है। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया निवासी रामपुकार भगत ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी सोनम भारती बीते 12 मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे घर से कंप्यूटर की कोचिंग करने जाने के नाम पर घर से निकली थी। Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur
यह भी पढ़ें – 5 दिवसीय Bihar Diwas का कल CM करेंगे उद्घाटन, दिखेगी बिहार के समृद्ध संस्कृति की झलक..
12 मार्च से अब तक नहीं मिला सुराग
देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव की ही एक अन्य लड़की वर्षा कुमारी भी अपने घर से गायब बताई जा रही है। दोनों लड़की आपस में सहेली थी और एक दूसरे के घर भी आती जाती थी। परिजनों ने आशंकाओं से ग्रसित हो कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें – Patna के हर पार्कों में बनेगा ‘गौरेया कुटीर’, की जा रही है यह खास व्यवस्था…
भरोसा तो देती है लेकिन कार्रवाई नहीं
मामला थाना में दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस कार्रवाई का भरोसा तो लगातार दे रही है लेकिन घटना के करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक युवती का पता नहीं चल सका। बता दें कि गायब युवती का भाई सेना में कार्यरत है और उसके परिजन अपनी बेटी की खोजबीन के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन पुलिस अब तक कुछ नहीं कर सकी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna हाई कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश पहुंचे सुपौल, कोर्ट परिसर में…