मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश कर रहे दो अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई और दोनों अपराधी को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया था और लेकर थाना जा रही थी तभी दोनों अपराधी भागने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो दोनों अपराधी को लग गई। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी कई मामलों में वांछित थे और इनके ऊपर उत्तर प्रदेश में विधायक के रिश्तेदार को गोली मारने का भी आरोप है। घायल दोनों अपराधी की पहचान संतोष और सचिन के रूप में की गई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते एक महीने में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है।
















