बिहार:नालंदा जिले के उपरांवा गांव में एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या का आरोप गांव के ही चौकीदार राजेश उर्फ सूरज पासवान समेत अन्य पर लगाया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि उपरांवा निवासी स्वर्गीय सिदेश्वर पासवान की पत्नी देवंती देवी व चौकीदार सूरज पासवान के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुआ था. जहां चौकीदार राजेश उर्फ सूरज पासवान ने अपने 8 अन्य सहयोगी के साथ मिलकर देवंती देवी के घर पर चढ़कर सभी को जमकर पिटाई कर दिया. जहां देबन्ति देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी. इधर घटना के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है. अबतक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस को गांव भेजा गया था. जख्मी को गांव वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी विवाद को लेकर घटना यह हुई है.