वैशाली. खबर जिले के लाल गंज थाना क्षेत्र से है।
यहां बेखौफ अपराधियों ने महाराणा प्रताप चौक के पास पूर्व मुखिया नरेश भगत की गोली मारकर हत्या कर दी।
Highlights
बताया जा रहा है कि उनके ऑफिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
इसमें पूर्व मुखिया की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
लालगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मामले की सूचना सदर एसडीपीओ को मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचे।
मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है,
जो लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार शाह का छोटा भाई है।
अभी वर्तमान में मुकेश शाह का बड़ा भाई कंचन साह लालगंज नगर परिषद के मेयर है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने महाराणा प्रताप चौक के समीप पूर्व मुखिया नरेश भगत
के ऑफिस पर 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लगभग 20 राउंड गोली बदमाशों ने फायरिंग की।
वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
बिहार के वैशाली मे ट्रक ड्राइवर ने ये क्या कर डाला ?