Ranchi Breaking : राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी पर सोमवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर टंकी के ऊपर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Ranchi Breaking : सभी पहलुओं की बारीकी से जांच में जुटी पुलिस
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है—चाहे वह हादसा हो, आत्महत्या या फिर कुछ और।
इलाके के लोगों में इस घटना के बाद से डर और बेचैनी का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–
Highlights