Ranchi : राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब हरमू नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : हो गया खुलासा! पकड़ा गया कातिल, पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा…
Breaking : हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शव की हालत को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस हत्या की आशंका सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हिंसक झड़प या हत्या की संभावना को बल मिला है।


ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जवाहर घाटी के पास भयंकर हादसा! पुल से नीचे गिरी बोलेरो, दो की मौत…
शव की अबतक नहीं हुई पहचान, स्थानीय लोगों से पूछताछ
सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाने में कोई चूक न हो। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, परंतु किसी ने भी मृतक को पहचानने का दावा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Chatra Accident : संघरी घाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी टेलर दो की दर्दनाक मौत…
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है, जहां रिपोर्ट के आधार पर मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच भी कर रही है। इस रहस्यमय मौत ने इलाके में डर और आशंका का माहौल पैदा कर दिया है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights