Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

SSB जवानों को बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने कराया मुक्त

किशनगंज : बिहार में लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सीमावर्ती किशनगंज जिले का है जहां एक ऑपरेशन में जुटी एसएसबी जवानों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों को जाली नोट के धंधेबाज की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवान तस्कर का पीछा कर रहे थे।

19वीं बटालियन के जवानों ने उक्त तस्कर को दबोच लिया, ग्रामीणों ने जवानों का बनाया बंधक

आपको बता दें कि इसी दौरान टाऊन थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर 19वीं बटालियन के जवानों ने उक्त तस्कर को दबोच लिया लेकिन इसी बीच अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया गया। जिसके बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया और पिटाई करने लगे। उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में चार जवान घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद जवानों को छुड़वाने में सफल रहे। जिसके बाद जवानों को सदर थाना लाया गया जहा अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अंधविश्वास में आकर दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी जमुई पुलिस…

यह भी देखें :

कौशल किशोर की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...