फाइनेंसकर्मी से लूट मामले में पुलिस ने…, हथियार के बल पर बदमाशों ने लूट ली थी इतनी बड़ी रकम…

किशनगंज: बीते दिनों किशनगंज में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 3 अक्टूबर को किशनगंज के दिघलबैंक में कुछ बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर करीब 8 लाख रूपये लूट लिए थे। घटना में पीड़ित ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।

यह भी पढ़ें – बाबा साहेब को लेकर पार्टी ने करवा लिया है इस बात का पेटेंट, लोजपा(रा) ने कहा ‘चिराग पासवान…’

पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तीसरा लगातार फरार चल रहा था। बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि घटना का तीसरा आरोपी सुपौल निवासी अमन इन दिनों पूर्णिया में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पूर्णिया पुलिस के सहयोग से हाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के उपरांत आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशा कांत कुमार, प्रमोद कुमार, रवि रंजन, इरफान सहित अन्य अधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें-  बिहार चुनाव में सिर्फ वैध मतदाता ही डाल सकेंगे वोट, ECI करेगा गहन पुनरीक्षण

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img