रांची:पुलीस का लाठीचार्ज – शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन विधान सभा के बाहर
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों पर पुलीस ने लाठीचार्ज किया है।
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने अपने अलगल-अलग मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की तो प्रशासन ने इनको रोकने की कोशिश की लेकिन बैरेकेडिंग तोड़ कर यह लोग विधान सभा की ओर जाने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पर इस दौरान पथराव की भी खबर है।
इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी सुचना है। प्रदर्शन कर रहें लोगों पर दौरान वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की खबर है।
Highlights

