मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा साइबर और यातायात सुरक्षा को लेकर रन फॉर साइबर अवेयरनेस एंड ट्रेफिक सेफ्टी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर से किया गया। जिसमें 12 से 16 महिला पुरुष आयु वर्ग और 16 से 22 महिला पुरुष आयु वर्ग के दो श्रेणियां में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ तीन हजार द्वितीय विजेता को दो हजार और तृतीय विजेता को एक हजार की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा और रोड सेफ्टी बहुत ही आवश्यक है। साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में जाकर जागरुक कर रही है। मुजफ्फरपुर जिला में एक वर्ष में 150 से ज्यादा साइबर के मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को होल्ड कराया गया है।
यह भी पढ़े : CRPF ग्रुप केंद्र में विभिन्न केंद्रीय विभाग से जुड़े लगभग 591 अभ्यर्थियों मिला नियुक्ति पत्र
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट