पटना हटिया ट्रेन के AC कोच में 8 साल की बच्ची के साथ पुलिस कर्मी ने की छेड़छाड़.

रांची: पुलिस कर्मी ने की छेड़छाड़-  पटना से हटिया आ रही ट्रेन के AC कोच में 8 साल के बच्ची से ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, मौके पर बच्ची की माँ भी मौजूद थी.

बच्ची की माँ ने रेल सुरक्षा एप्प से मद्द मांगने की कोशिश की लेकिन किसी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिली जिसके बाद रांची पहुँचने के बाद माँ ने रांची रेलवे पुलिस में FIR दर्ज करवाया. fir को लेकर जो जानकारी मिली है ही POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस कर्मी ने की छेड़छाड़

कोडरमा रेलवे स्टेशन से लेकर रांची रेलवे स्टेशन के बिच जितने भी रेलवे स्टेशन है जहाँ उक्त ट्रेन रुकी है उन सभी स्टेशनों के CCTV फुटेज निकाले गए है. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया है कि सुरक्षा की दृष्टि से ac कोच का टिकेट कराया था लेकिन ये भी सुरक्षित नहीं रहा.

घटना रात 2 बजे की है जब वह गहरी नींद में थी, और सामने वाली सीट पर उसकी बेटी सो रही थी, अचानक नींद खुली तो सामने एक राइफल धरी को बेटी के साथ गलत हरकत करते देखा.

तत्काल रेलवे सुरक्षा एप्प पर सुरक्षा मांगी लेकिन कोई मद्द नहीं मिली, रस्ते भर डर बना रहा, रांची पहुँचने के बाद मामले में GRPF थाने में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया.

Bokaro: छात्रा को अश्लील वीडियो भेजने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

Share with family and friends: