धनबाद: धनबाद एसएसपी आवास में कार्यरत झारखंड पुलिस के जवान की अचानक तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में snmmch में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। फिलवक्त पोस्टमार्टम शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में किया जा रहा है, वही पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
एसएसपी आवास में सुबह तकरीबन 9:00 बजे गेट पर तैनात झारखंड पुलिस के 45 वर्षीय अंबिका सिंह को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनके सहयोगियों के द्वारा उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महत्व अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा इसकी सूचना जवान के परिजनों को दिया गया है और सूचना के बाद मृतक के बेटे और अन्य रिश्तेदार धनबाद पहुंचे हैं और पोस्टमार्टम के कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे है।
झारखंड पुलिस में कार्यरत अंबिका सिंह अपने पीछे दो बेटे एक बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं
मृतक अंबिका सिंह के बड़े बेटे प्रभात कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनके पिता का तबीयत खराब हो गया है। वही थोड़ी देर के बाद दोबारा फोन पर सूचना मिली कि उनकी मृत्यु हो गई है इसके बाद शुक्रवार को हम snmmch के पोस्टमार्टम हाउस में आए हैं।
बेटे प्रभात कुमार ने बताया कि उनके घर में उनके पिता के अलावा कोई और कमाने वाला नहीं है और पुलिस प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि हमें नौकरी या मुआवजा दिया जाए जिससे मेरे पिता की मृत्यु के बाद भी हमारे परिवार का भरण पोषण चलता रहे।
उचित मुआवजा दिया जाएगा
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि ने बताया कि विगत 14 दिसंबर को एसपी आवास में कार्यरत अंबिका सिंह के अचानक तबीयत खराब हो गई जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने आगे बताया कि उनके आश्रितों को अंबिका सिंह की मृत्यु के बात जो भी विभागीय व्यवस्थाएं हैं उनके अनुकूल उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।