अमर शहीद के याद में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

अमर शहीद के याद में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

मोतिहारी/गया/बगहा : पूर्वी चंपारण अपने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए देश, प्रदेश एवं समाज की सुरक्षा में अपने प्राण तक को न्योछावर करने वाले उन अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर आज मोतिहारी पुलिस केंद्र में शहीद स्मारक स्थल पर सुबह करीब आठ बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को शोक सलामी दी गई है। इस गौरवमयी अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने वीर शहीद पुलिसकर्मियों को स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो जाते है। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने शहीद हुए पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हर साल की भांति आज हमलोग पुलिस केंद्र में शहीद स्मारक के पास हम सब एकत्रित हुए हैं। जो हमारे 15 बिहार पुलिस पिछले एक साल में शहीद हुए हैं उनको हमलोग नमन करते हुए उन्हें शोक सलामी दी गई है। पुलिस केंद्र में इसी के साथ-साथ भारत देश में पिछले एक साल में करीब 214 पुलिस कर्मी वीर गति को प्राप्त किए हैं। उनको भी हम लोगों ने सम्मान दिए हैं और उनके याद में शोक सलामी दी गई है।

यह भी देखें : 

गया पुलिस लाइन में मनाया गया स्मरण दिवस

गया पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र छत्रनील सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों द्वारा आज पुलिस स्मरण दिवस मनाया। इस मौके पर गया में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के अमर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गया जिले के वीर शहीद जवानों के परिवारों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मगध क्षेत्र के आईजी छत्रनील सिंह ने कहा कि इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में शहीदों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा।

गया पुलिस लाइन में मनाया गया स्मरण दिवस

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में सम्मान में मनाया पुलिस स्मृति दिवस

बगहा 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के प्रांगण मे शहींदों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें विगत वर्ष के दौरान एक सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 के बीच पुलिस बलों तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के साथ ही कोजाराम लोमरोड़ द्वितीय कमान अधिकारी, भोगराजू द्वितीय कमान अधिकारी, राजन कुमार सहायक कमांडेंट, भरत सिंह यादव, सहायक कमांडेंट (संचार) तथा समस्त बल कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व शोक शस्त्र परेड कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।

नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65 वाहिनी ने समस्त वाहिनी कार्मिकों को संबोधित करते हुए पुलिस स्मृति दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही वर्ष 1959 में भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख मे हॉट स्प्रिंग में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल हॉट स्प्रिंग मे गश्त कर रहा था तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती दल पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया। तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुक़ाबला किया। जिसमें मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्हीं बहादुर जवानों की याद में ये खास दिन मनाना शुरू किया गया।

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में सम्मान में मनाया पुलिस स्मृति दिवस

नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65 वाहिनी ने इस विशेष अवसर पर सभी जवानों से कहा कि एक ईमानदार, निष्ठावान और समर्पित पुलिस कर्मी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़े तो अपने जीवन का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटता। देश के वीर पुलिस जवानों का यही जज्बा देश के प्रति सेवा के उनके उच्च दर्जे की समर्पण भावना को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अमर वीरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़े : वन विभाग की बड़ी कामयाबी, दो दिन बाद पकड़ में आया मगरमच्छ

सोहराब आलम और आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: