लातेहार. लोकसभा चुनाव से पहले जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालूमाथ बरियातू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 21 लाख 95 हजार रुपये बरामद किये हैं।
Highlights
लातेहार में कार से 21.95 लाख रुपये जब्त
बता दें कि, चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही जिला पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया था। जिले के कई स्थानों पर नाका लगाकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान जिले की बरियातू पुलिस ने कार से 21 लाख 95 हजार रुपये बरामद किये हैं।
मामले को लेकर एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि जब्त रुपये को लेकर इनकम टैक्स को जानकारी दी गयी है। साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है।