बंगाल के व्यवसायी का पोकलेन मशीन गायब, थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने से किया इंकार

पीड़ित व्यवसायी ने सिटी एसपी से लगाई न्याय की गुहार

धनबाद : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी व्यवसायी संजीत ठाकुर की हुंडई पोकलेन मशीन धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निर्मला अस्पताल के निकट से पिछले दिनों गायब हो गयी. पीड़ित व्यवसायी के अनुसार रंजीत नामक एक शख्स ने उसे ईंट भट्ठे में चलवाने के लिए मंगवाया था. पोकलेन गायब होने के बाद उक्त शख्स ने फोन स्विच ऑफ कर दिया.

खुद को ठगे जाने का एहसास होने पर व्यवसायी ऑपरेटर के साथ स्थानीय गोविंदपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन थाने में उसकी शिकायत नहीं ली गयी. तब जाकर पीड़ित व्यवसायी ने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई, जहां उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी एवं उसके ऑपरेटर रहमत ने बताया कि गोविंदपुर के रहने वाले रंजीत नामक शख्स ने उसके पोकलेन मशीन को भाड़ा पर चलवाने के लिए मंगवाया था. गोविंदपुर में निर्मला अस्पताल के निकट पोकलेन को उसके ऑपरेटर को झांसे में लेकर गायब करवा दिया और फोन स्विच ऑफ कर दिया. घटना 26 सितम्बर की है.

घटना के दो दिन बाद पोकलेन ऑपरेटर ऑनर के साथ जब स्थानीय गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. तब जाकर उसने सिटी एसपी से मुलाकात की, जहां उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

 

इसे भी पढ़ें : गांधी जयंती पर न्यायिक पदाधिकारियों ने की पदयात्रा, दिया जागरूकता का संदेश

 

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =