मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय के सामने हुए 24 सितंबर को आरटीआई एक्टिविस्ट बिपिन अग्रवाल हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्य की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और गोली बरामद की है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मनीष पटेल बाबू टोला हरसिद्धि और नीरज कुमार कुबरी हरसिद्धि का शामिल है. हत्या कि इस घटना के बाद डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जो लगातार टेक्निकल सेल के सहारे अपराधियों की खोजबीन में जुटी रहे. गुप्त सूचना पर पेट्रोल पंप के पास इन अधिकारियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. हालांकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गए.
रिपोर्ट-ब्रजेश झा