SAMASTIPUR से चुनाव करा वापस लौट रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

SAMASTIPUR

अरवल: समस्तीपुर में चुनाव संपन्न करवा कर लौट रहे पुलिसकर्मियों का वाहन एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना में करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र की है जहां समस्तीपुर से चुनाव करवा कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में 6 प्रशिक्षु एसआई और 12 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास पुलिस की टीम समस्तीपुर में चुनाव संपन्न करवा कर वापस रोहतास लौट रही थी। चार गाड़ियों में टीम वापस लौट रही थी इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर में 6 प्रशिक्षु एसआई और 12 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा। घटना में महिला प्रशिक्षु दारोगा काजल कुमारी, सुजाता कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रिया कुमारी, रूपम कुमारी, प्रियंका कुमारी और जया भारती जख्मी हुई है।

वहीं, रोहतास जिला बल की महिला जवान पुष्पा कुमारी, निकिता कुमारी, मोनिका कुमारी, माला कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा रानी, रानी गीतांजलि, बिंदु कुमारी, शालू कुमारी, फूलमाला कुमारी, कुमारी राजनंदनी और गीता कुमारी जख्मी हो गई। घायलों में दो महिला दारोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- SUSHIL MODI! बिहार की राजनीति के एक युग का हुआ अंत

SAMASTIPUR SAMASTIPUR SAMASTIPUR

SAMASTIPUR

Share with family and friends: