सीएम हेमंत को धमकी देने का मामला : अब इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जुलाई 2020 में ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी देने से संबंधित मामले की अनुसंधान के लिए सहावर थाना की पुलिस अब इंदौर इंटरपोल की मदद लेगी। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर केस के अनुसंधानक ने तैयारी शुरू कर दी है।

जल्द ही न्यायालय के निर्देश पर पत्राचार किया जाएगा, ताकि आरोपी के बारे में जानकारी लेकर इंटरपोल के सहयोग से पहुंचा जा सके, और कार्रवाई हो सके। जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जिस ईमेल आईडी से धमकी भरा ई-मेल सीएम को भेजा गया है, उसका सर्वर जर्मनी में है। इस कारण अनुसंधान के दौरान वहां किसी मामले में जानकारी एकत्र करने के लिए इंटरपोल की सहायता की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जुलाई 2020 में ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी।

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 3 =