अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा : चतरा में सक्रिय अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित जबड़ा गांव से देशी व विदेशी अवैध शराब की खेप के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के रौशनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और रिश्ते में सगे भाई हैं.

एसपी को मिली सूचना पर थाना प्रभारी सचिन दास के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार तस्करों के पास से एक सौ लीटर देसी, 90 लीटर विदेशी, 2 पेटी बीयर व तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो बाइक जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर झारखंड से शराब की खरीद कर तस्करी के लिए उसे ड्राई स्टेट बिहार ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के बिछाए जाल में वे फंस गए.

प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि झारखंड-बिहार की सीमा से सटे सुदूरवर्ती इलाकों के रास्ते तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी की योजना को विफल किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा. किसी भी परिस्थिति में तस्करों को पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

रिपोर्ट : सोनु भारती

अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्षी दलों के प्रर्दशन के बीच बिहार विधान सभा की कार्रवाई स्थगित  

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 14 =