राज्यपाल के बयान पर Bihar में सियासी घमासान शुरू, भाजपा-जदयू और राजद ने…

Bihar

पटना: बिहार के राज्यपाल भारत की आजादी पर दिए बयान को लेकर अब बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। एक तरफ भाजपा ने राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के बयान का समर्थन किया है तो दूसरी तरफ राजद ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जदयू ने राज्यपाल के बयान को तूल नहीं देने की नसीहत दी है।

भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राज्यपाल ने कुछ भी गलत नहीं बोला है। उन्होंने भारत की आजादी को लेकर गोवा में जो भी कहा है वह बिल्कुल सही है। वहीं दूसरी तरफ जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि देश की आजादी में हजारों लोगों ने जंग लड़ी और अपनी प्राणों की आहुति दी। महात्मा गांधी ने भी अहिंसा का मार्ग अपनाया और कई बड़े आंदोलन किये जिसकी वजह से अंग्रेज भारत छोड़ने के लिए मजबूर हो गए।

उन्होंने कहा कि हम सभी महात्माओं को सदर नमन करते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि इसे राजनैतिक मुद्दा न बनायें। वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल के कहने का तात्पर्य क्या है या उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया यह नहीं पता लेकिन इतना जरुर पता है कि हथियार का नाम सुनने के बाद भाजपा खुश हो जाती है। भाजपा तलवार बांटती है और तेजस्वी यादव ने उन्हें कलम बाँट कर उन्हें आइना दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह देश गांधी का देश है और यहां की जनता आपसी सद्भाव, शांति और अमन चाहती है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार में बन रहा Bulldozer Team, होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई

Bihar Bihar Bihar
Bihar
Share with family and friends: