पटना : विधानपरिषद में दाखिल-खारिज संशोधन विधयेक 2021 पारित हुआ. वहीं इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. जदयू नेता नीरज कुमार ने इस विधयेक को लेकर कहा कि इस विधयेक आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी फायदा होने वाला है. जिन्होंनें भी दो नाम से सम्पति अर्जित की है उनपर लगाम लगेगी और बेनामी सम्पति सरकार की हो जाएगी. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने भी विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उनपर बेनामी सम्पति को लेकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि इस कानून से काफी लोग सचेत हो जाय. वही राजद नेता रामबली चन्द्रवंशी ने कहा कि दाखिल-खारिज संसोधन विधयेक से सभी को फायदा होगा.
रिपोर्ट : शक्ति
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा के बयान पर गरमायी बिहार की राजनीति