डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी रवाना, निरीक्षण को पहुँची जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय

डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी रवाना, निरीक्षण को पहुँची जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय

जहानाबाद : जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। जिला मुख्यालय स्थित एस.एस. कॉलेज में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर हजारों की संख्या में मतदान कर्मी अपनी चुनावी ड्यूटी संभालने पहुँचे। जिला प्रशासन की निगरानी में चुनाव सामग्री का वितरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

Goal 7 22Scope News

j1 22Scope News

dm 22Scope News

निरीक्षण को पहुँची जिलाधिकारी, बोली – शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हैं प्राथमिकता

डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि “लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री, ईवीएम, वीवीपैट सहित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ रवाना किया गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि हर मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सके।” डीएम ने यह भी कहा कि इस बार मतदान कर्मियों में विशेष उत्साह देखने को मिला है। लोग लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। पूरे जिले में कुल 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वीडियो देखे

कुल तीन विधानसभा में हैं आठ लाख मतदाता

जहानाबाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र — जहानाबाद, मखदुमपुर और घोसी में कुल 8,08,152 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 4,28,012 पुरुष मतदाता, 3,80,127 महिला मतदाता, तथा 13 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

संवेदनशील बुथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था

चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती, वाहन जांच और संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं।

ये भी पढ़े :  तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- बिहार के लोग रचने जा रहे इतिहास, आएगी नौकरी वाली सरकार

मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img