पूजा सिंघल इलाज कराने चली एम्स!

पूजा सिंघल इलाज कराने चली एम्स!

रांची: पूजा सिंघल को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर संभावना जाताई जा रही है की आज मनी लांड्रिग के आरापी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल बेहतर इलाज के लिये रिम्स से एम्स भेजा जा सकता है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  रिम्स ने पूजा सिंघल को जेल ले जाने के लिए जेल प्रबंधन को पत्र  लिख था।

लेकिन इस दाैरान जेल प्रबंधन ने उन्हें वापस लेने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि जेल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और स्पेशलिस्ट चिकित्सक नहीं है। एैसे में  अगर उनकी स्वास्थ्य बिगड़ती है, तो जेल में इलाज नहीं किया जा सकेगा।

इसके बाद अब रिम्स पूजा सिंघल को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की तैयारी में जुटा है। बताते चलें कि रिम्स में वर्तमान में स्त्री रोग विभाग की हेड डॉ. सीबी सिंह की देखरेख में निलंबित आईएएस का इलाज चल रहा है।

करीब 8-9 साल पहले उनकी बच्चेदानी की सर्जरी हुई थी। वर्तमान में पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड के दूसरे तल्ले में इलाजरत हैं।

Share with family and friends: