दुलारचंद हत्याकांड का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने, हो गया खुलासा, अबतक कुल 3 मामले दर्ज
पटना : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात डॉक्टर ने नहीं की है हालांकि दुलारचंद यादव के पैर में लगी है। तीन सदस्य डॉक्टर की टीम ने किया पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार गोली लगने के अलावा शऱीर पर कई जगह चोट के निशान दिखने की बात कही गई है।

कुल 3 मामले हुए दर्ज – ग्रामीण SP विक्रम सिहाग
दुलारचंद हत्याकांड मामले में पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग का बयान सामने आया है। पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सुहाग ने कहा कि दुलारचंद्र यादव हत्याकांड मामले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामला दुलारचंद के परिवार के द्वारा दर्ज किया गया है। दूसरा मामला अनत सिंह के एक समर्थक के द्वारा दर्ज किया गया है। वहीं तीसरा मामला पुलिस के तरफ से भी की गई है।
यह भी देखें :
अनुसंधान के बाद होगी कार्रवाई
वहीं मीडिया के सवालों पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टि या पर के नीचे गोली लगने की बात कही गई है। वहीं ग्रामीण एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामला का खुलासा होगा। ग्रामीण एसपी ने कहा कि अभी अनुसंधान चल रहा है, अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी कल पटना में करेंगे रोड शो , स्वागत की तैयारियां जोरों पर
Highlights




































