Ranchi-सत्ता हड़पने का खेल- पूर्व मंत्री और जेपी मुवमेंट के सिपाही रहे सरयू राय ने
झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष को ही आईना दिखलाया है.
सरयू राय ने कहा है कि आज की राजनीति व्यवस्था परिवर्तन का टूल्स नहीं होकर चुनाव जीतने
और सत्ता प्राप्त करने का जरिया भर रह गया है.
झारखंड की बहुसंख्यक आबादी बुनियादी समस्यायों से दो चार है,
जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा सत्ता बचाने और सत्ता हड़पने का खेल जारी है.
सत्ता हड़पने का खेल से बाहर निकलने की जरुरत

सरयू राय ने कहा कि जेपी की कोशिश राजनीति में स्वस्थ्य मूल्यों की पुनर्स्थापना थी,
लेकिन वह जेपी का वह मुल्य कहीं खो गया,
इन्ही मुल्यों की पुनर्स्थापना के लिए और झारखंड की राजनीति में ताजी हवा का
झोंके के लिए वैसे व्यक्तियों की खोज की जा रही है,
जो इस राजनीति में बदलाव ला सकें.
झारखंड की 35 विधानसभा क्षेत्र से करीबन 250 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी व्यक्तिगत पहल
सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने व्यक्तिगत पहल की है.
लोगों में दुख तकलीफ का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है,
नौजवानों का भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
झारखंड समेत देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत है.
बाबूलाल के बाद झारखंड में सभी सरकारों में भ्रष्टाचार रहा.
पिछले कुछ दिनों से झारखंड में बढ़ता ही गया भ्रष्टाचार
पिछले 10-12 का सालों में भ्रष्टाचार और भी बढ़ा है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस बाबत सफाई देनी चाहिए.
सत्ता में रहते हुए भी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है
पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को पावर कहां से मिलता है.
इस बारे में बीजेपी और झामुमो दोनों को बताना चाहिए.
केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है,
इसे भी अमल में लाने की जरूरत है.
प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी पर निशिकांत ने कहा- खेल खत्म, जानिए क्या बोले सरयू राय
Highlights