SUPAUL में मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

SUPAUL

सुपौल: लोकसभा चुनाव के लिए सभी चरणों का मतदान संपन्न हो गया और अब मंगलवार को मतगणना है। मतगणना के लिए राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुपौल में भी मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियां की गई है। जिला मुख्यालय के बीएसएस कॉलेज ग्राउंड में मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना केंद्र पर लोकसभा अंतर्गत सभी 6 विधानसभाओं क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाएगी।

इसके लिए विधानसभा स्तर पर 14-14 टेबल लगाया गया है जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से काउंटिंग काउंटर लगाया गया है। मतगणना के लिए करीब 350 कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मतगणना के लिए हॉल को वातानुकूलित किया गया है जहां मतगणनाकर्मी और काउंटिंग एजेंट मौजूद रहेंगे। विदित हो कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसके भाग्य का फैसला मतगणना के बाद मंगलवार को होगा। मतगणना को लेकर सुरक्षा का व्यापक स्टार पर प्रबंध किया गया है।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ARARIA में अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

SUPAUL SUPAUL SUPAUL

SUPAUL

Share with family and friends: