रांची : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का जल्द ही चुनाव होने वाला है. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. वहीं एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य आकाश दीप ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा को एक पत्र लिखा है.
पत्र में उनकी ओर से एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से लिए जाने वाले शुल्क को माफ करने की मांग की गई है. आकाश दीप की ओर से कहा गया है कि कोरोना काल में कई अधिवक्ताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. इसका सबसे ज्यादा शिकार नए एवं युवा अधिवक्ता हुए हैं. ऐसे में मार्च 2020 से अक्टूबर 2021 तक का एसोसिएशन की शुल्क को माफ कर दिया जाए. ताकि उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रहे. इस पर बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
सारण से सच्चिदानंद राय का कट गया टिकट, 5 महीने से कर रहे थे चुनाव की तैयारी