बेगूसराय में मुहर्रम को लेकर तैयारी पूरी, पुलिस ने निकाली बाइक रैली

बेगूसराय : बेगूसराय में मुहर्रम को लेकर बेगूसराय पुलिस पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने मोटरसाइकिल के माध्यम से एक फ्लैग मार्च निकाला है। यह मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च बेगूसराय के पुलिस लाइन से निकाला गया है जो कि बीरपुर भगवानपुर बछवारा तेघड़ा होते हुए फिर बेगूसराय मुख्यालय वापस लौटेंगे।

इस दौरान बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि बेगूसराय में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है। और उसी तैयारी को लेकर आज बेगूसराय पुलिस ने बाइक रैली और फ्लैग मार्च हम लोग निकाला हैं। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि शहर में जितने भी संवेदनशील स्थान है उस सभी जगहों से बाइक रैली निकलेगी।

बेगूसराय में मुहर्रम

उन्होंने बताया कि बाइक रैली में तकरीबन 40 मोटरसाइकिल शामिल है। इस बाइक रैली में सभी डीएसपी पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष इस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी शामिल है। योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जो भी संवेदनशील स्थान है। वहां स्थान पर पहले से ही मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस जगह से मुहर्रम के जुलूस निकलेगा उस जगह खासकर की पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

गया में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरे शहर में अलर्ट, निकाली बाइक रैली

मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img