पटना: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी पूरे देश में की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी श्री कृष्ण जनमाष्टमी की तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में इस्कॉन पटना के टीएमसी के को चेयरमैन अदिकर्ता दास एवं रमण मनोहर दास ने बताया कि यह महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के स्मरण और उनके साथ जीव के नित्य संबंध को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम 16 और 17 अगस्त को होगा।
पहले दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव प्रातः 7 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक चलेगा, जिसमें अनवरत संकीर्तन, भव्य आरती, 251 चांदी कलश और दक्षिणायन शंख से अभिषेक, मध्यरात्रि में रासलीला गायन, 501 महाभोग अर्पण और महाप्रसाद वितरण जैसे आयोजन होंगे। दूसरे दिन प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव में महाभिषेक, यशोगान, आरती, माल्यार्पण और महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एलएन पोद्दार होंगे, जबकि प्रदेश के मंत्रीगण और शहर के गणमान्यजन भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें – राम जानकी कॉरिडोर से जुड़ेगा अयोध्या और सीतामढ़ी, सीधे कनेक्ट होगा पुनौराधाम…
आयोजकों ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए प्रशासन के साथ समन्वय की जानकारी दी। आयोजक ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में भव्य सजावट और विशेष आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मैनेजमेंट के को-चेयरमैन आदिकर्ता दास ने बताया कि भगवान के दरबार को सजाने के लिए रूस, यूक्रेन, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों से विशेष फूल मंगवाए जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 20 वर्षों में बिहार में बिजली खपत में 5 गुना बढ़ोतरी, पहले…