सुपौल : बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर स्थित कौशिकी भवन कार्यालय वेश्म में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज रमन ने प्रेसवार्ता कर बाढ़ अवधि के दौरान बाढ़ अवधि की तैयारी की पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली जून से ही बाढ़ अवधि की शुरुआत हो गई हैं और बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों की तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ अवधि के लिए सभी कर्मी व अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं। सामग्री का भंडारण कर लिया गया है। ईसी बैग, जिओ बैग, नाइलोन कैरेट और वायर इत्यादि का पर्याप्त और समुचित भंडारण कर लिया गया हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया हैं। इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी और चौकसी बरतने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए इन स्थानों पर अस्थायी कैंप, झुग्गी का निर्माण किया जा रहा है। ताकि वहां पर हमारे पदाधिकारी रहकर तठबंधों की निगरानी कर सकें। तठबंधों पर गश्ती और उसके सतत निगरानी के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर तटबंध सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था की जा रही है। तठबंधों की लगातार पेट्रोलिंग और सतत निगरानी की जाएगी। बताया कि कुल मिलाकर बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी है।
यह भी पढ़े : ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 4 की मौत, 2 घायल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अजय सिंह की रिपोर्ट


