तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारयां तेज

ITKHORI: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारयां तेज हो गई हैं. इसको लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.

चतरा उपायुक्त अबु इमरान फरवरी माह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर रविवार की देर शाम मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ मुख्य तौर पर चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, चतरा एसडीओ सह मंदिर प्रबंधन अध्यक्ष मुमताज अंसारी उपस्थित थे.


महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज


उपायुक्त समेत जिले भर के तमाम विभागों के अधिकारी राजकीय इटखोरी महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर सबसे पहले महोत्सव स्थल का मुआयना किया. उसके बाद मंदिर के पीछे के रास्ते से मंदिर परिसर पहुंच साधना चबूतरा पर स्थित शिलालेख का गहनता पूर्वक अध्ययन किया. जहां मंदिर की विधि व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी ली. इसके बाद संग्रहालय में रखें सनातन जैन और बौद्ध धर्म से संबंधित पत्थर के अवशेषों के रख रखाव के संबंध में जानकारी ली.


तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन


उपायुक्त अबू इमरान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए

कहा कि इस बार फरवरी महीने में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव भव्य रूप से किया जाएगा.

जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

पूरे भक्ति भाव माहौल में होगी पूजा

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या इस बार राजकीय इटखोरी महोत्सव

में बॉलीवुड कलाकार मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे उक्त सवाल के जवाब में

उन्होंने कहा इस बार महोत्सव का आयोजन पूरे भक्ति भाव माहौल में

भव्य रूप से कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए किया जाएगा.

Share with family and friends: