अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति ट्रंप बोले – भारत से वसूलेंगे टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का करेंगे प्रयास

डिजिटल डेस्क : अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति ट्रंप बोले – भारत से वसूलेंगे टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का करेंगे प्रयास। दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कई अहम बातें कही हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि – ‘जो भी देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम उसके खिलाफ उतना ही टैरिफ लगाने जा रहे हैं। हमने इसके लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की है। यह शुल्क अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए हैं।

…रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे। यूक्रेन की रक्षा के लिए हमने पैसे खर्च किए। हम शांति के लिए काम करते रहेंगे। … जंग में आम लोगों मारे जाते हैं।’ 

बोले ट्रंप – अमेरिका इज बैक…

अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि – ‘अमेरिका इज बैक…। अमेरिका के प्राइड की वापसी हुई है…विश्वास की वापसी हुई है। हमने चुनाव में शानदार जीत हासिल की। …हमने सभी स्विंग स्टेट में जीत दर्ज की।

अमेरिका में फ्री स्पीच की वापसी हुई है। मैंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने से जुड़े एक आदेश पर साइन किया है। नौकरियों में लोगों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी।

…मैंने अपने पहले कार्यकाल में कई रूल्स और रेगुलेशन बनाए थे और इस बार भी मैं वैसा ही कर रहा हूं। सत्ता में आने के बाद मैंने कई आदेशों पर साइन किया।

…मैंने 6 हफ्तों में 400 से ज्यादा फैसले लिए। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप बोले – …अब अन्य देशों पर इस्तेमाल करने की हमारी बारी

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि- ‘…अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। …अब उन अन्य देशों के खिलाफ उनके हथियार का ही इस्तेमाल करने की हमारी बारी है।

…औसतन यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत… और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। उनकी तुलना में हम उनसे कम टैरिफ लेते हैं। यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है, चीन हमसे दोगुना टैरिफ वसूलता है, दक्षिण कोरिया चार गुना टैरिफ लगाता है।  

…यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी। 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal tariffs) लागू होंगे। वे जो भी टैरिफ हम पर लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे। वे जो भी ‘कर’ हम पर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे।

…यदि वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाएंगे।

…कनाडा, मैक्सिको ने अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर फेंटानाइल आने दिया। इससे हजारों अमेरिकी मारे गए। हम कनाडा और मैक्सिको को सब्सिडी देते हैं, लेकिन अब और नहीं देंगे।’

डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की फाइल फोटो
डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की फाइल फोटो

बोले ट्रंप – कई दशकों से लगभग हर देश ने अमेरिका को लूटा…

इसी क्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि – ‘…अमेरिका को कई दशक से लगभग हर देश ने लूटा है। अब हम ऐसा और नहीं होने देंगे। टैरिफ से भारी आमदनी होगी। इससे अप्रत्याशित नौकरियां पैदा होंगीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

…2 अप्रैल से अमेरिका आने वाले विदेशी कृषि उत्पादों पर नया टैरिफ लागू होगा। हम नई ट्रेड पॉलिसी लाएंगे, जो अमेरिका के किसानों के लिए शानदार होगी।

…मैं किसानों से प्यार करता हूं। गंदा और घटिया विदेशी सामान अमेरिका में आ रहा है, जो अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है।

…विदेशी एल्युमिनियम, कॉपर, लंबर और स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। यह सिर्फ अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए नहीं हैं, ये हमारे देश की आत्मा की रक्षा करने के लिए हैं।’

 ‘अमेरिका में अब पुलिसकर्मी की हत्या करने पर होगी मौत की सजा…’

इसी क्रम में अपने संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलिस वालों के लिए बड़ा ऐलान किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में पुलिसकर्मी की हत्या करने पर मौत की सजा दी जाएगी।

Related Articles

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप का विरोध, दो गुटों में क्यों हुई झड़प - LIVE
01:20:35
Video thumbnail
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार में सियासत तेज, सुनिए सत्ता पक्ष के नेताओं ने क्या कहा..
04:15
Video thumbnail
Raghuvar Das की सक्रियता पर काँग्रेस JMM ने लगा दिया बड़ा आरोप, देखिए रिपोर्ट @22SCOPE
05:05
Video thumbnail
हाई कोर्ट ने BJP नेताओं को दी बड़ी राहत, तो अमन साहू के भाई को कोर्ट से झटका
04:51
Video thumbnail
रांची,बोकारो,सिमडेगा, जमशेदपुर,धनबाद की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top news।( 17-03-2025)
14:03
Video thumbnail
कांग्रेस संगठन मजबूत करने को लेकर निकाल रही पदयात्रा, क्या है तैयारियां जानिये | Jharkhand News | CM
03:46
Video thumbnail
Raghuvar Das Giridih मामले को लेकर क्यों बिफरते बोले, निष्पक्ष जांच,नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन 22Scope
14:16
Video thumbnail
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की बैठक, महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया गया अपील । Ranchi News।
05:48
Video thumbnail
सैकड़ों की संख्या में जुटे आदिवासियों ने ST विधायकों का विरोध करते क्या कुछ कह डाला सुनिये
02:07:15
Video thumbnail
रघुवर दास के बाद गिरिडीह पहुंचे बाबुलाल, बीजेपी को ले क्यों कह रहे JMM कांग्रेस BJP के पास अब....
06:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -